Translate

स्लोगन लिखी मेहंदी लगाकर – रंगोली बनाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

स्लोगन लिखी मेहंदी लगाकर – रंगोली बनाकर छात्राओं ने दिया मतदान का संदेश

======================== 

लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप के तहत जिले भर में हो रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

======================== 


आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के मार्ग दर्शन में पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को श्रम विभाग द्वारा कौशल विकास केंद्र फुसरो में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं ने स्लोगन लिखी मेंहदी लगाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। मेहंदी से छात्राओं ने अपने हाथों पर मतदान मेरा अधिकार - वोट डालने जाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार आदि संदेश दिया। 

छात्राओं ने अलग – अलग रंगोली – चित्रकारी करके भी मतदाताओं को चुनाव का पर्व,देश का गर्व मतदान में सहभागिता निभाने की अपील की। सभी को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। 

Post a Comment

0 Comments