हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर मृतका के पति ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
घरेलू विवाद में अपने ही परिवार के सदस्यों पर है हत्या का आरोप
गिरिडीह ----- जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के पंचडीहा में विगत 26 दिसंबर को पिंकी देवी नामक महिला की हत्या मामले में आज माले नेता सह पूर्व मुखिया भिखारी यादव की अगुवाई में मृतका के परिजनों ने एसपी के नाम एक आवेदन देकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है । परिजनों का आवेदन लेकर माले नेता राजेश यादव तथा राजेश सिन्हा ने एसपी से मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया । वहीं, एसपी दीपक कुमार शर्मा ने माले नेताओं को संबंधित थाने को निर्देशित कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।इस घटना की बाबत मृतका के पति पवन यादव तथा उसके पिता सज्जन यादव ने बताया कि, पिंकी देवी को उसके ही तीन देवर, रीतलाल यादव, छोटू यादव तथा पप्पू यादव के अलावा सास-ससुर एवं 3 अन्य महिलाओं (गोतनी) ने मिल-जुलकर साजिश करके गला दबाकर हत्या कर दी है । उन्होंने एसपी को दिए आवेदन में सभी हत्यारोपियों पर पिंकी देवी को लगातार प्रताड़ित करने तथा अंत में इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है ।
एसपी को दिए आवेदन में यह भी कहा गया है कि, केस उठाने को लेकर हत्यारोपियों की ओर से लगातार धमकियां दी जा रही है । ऐसे में अगर उन पर कार्रवाई नहीं हुई तो उनके साथ भी कुछ अनहोनी हो सकती है ।
इधर माले नेताओं ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है ।
0 Comments