मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- शहीद वीर नीलांबर पीतांबर का 165 वा शहादत दिवस तेनुघाट नीलांबर पीतांबर स्थल के समीप बड़े ही हर्षोल्लास और धूम धाम से खरवार भोगता विकास समाज की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया । मालूम हो कि 28 मार्च को ही अंग्रेजो से आजादी की लड़ाई लड़ते हुए दोनों शहीद हो गए थे । मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ लंबोदर प्रसाद सहित जीप सदस्य माला कमारी तथा अमरदीप महाराज उपस्थित रहे । सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं एवं विधायक डॉ लंबोदर महतो सर्वप्रथम आदम कद नीलांबर पितांबर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुष्प माला पहनाया । अपने संबोधन में गिरिडीह लोकसभा सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा खरवार भोगता समाज कई वर्षों से हरिजन से आदिवासी का दर्जा प्राप्त करने को लेकर लड़ाई लड़ रही थी । मेरी अथक प्रयास के बाद एनडीए सरकार ने हरिजन से हटकर आदिवासी का दर्जा दिया है । आपके ही लोग आपके बीच में रहकर आपकी पीठ पीछे खंजर भोकने का कम बरसों से कर रहा था । जब सदन में यह बिल पास हो रहा था तो कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसदों ने इस बिल का विरोध खुले आम सदन में कर रहा था । उसकी भी चर्चा होनी चाहिए अब समय आ गया है ऐसा चेहरों को पहचान की जरूरत है कुछ ही दिनों में लोकसभा का चुनाव आपके समीप है, पूरे प्रदेश में अपने आप को जागरूक करने की आवश्यकता है । आने वाले समय में उन्होंने कहा कि आपका वक्ताओं के अनुसार वीर शहीद नीलांबर पीतांबर की शहादत दिवस के दिन सरकारी छुट्टी की घोषणा सदन में रखकर मांग की जाएगी, प्रयास रहेगा कि सदन में चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार का उनके शहादत दिवस या जन्मदिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित हो । विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि अभी चुनाव का माहौल है, आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के बाद मेरे प्रयास रहेगा कि जिस जगह पर शाहिद नीलांबर पीतांबर का स्मारक बना है उस जगह को नीलांबर पीतांबर चौक के नाम से जाना जाएगा तथा नीलांबर पीतांबर तोरण द्वार निर्माण का आश्वासन भी दिया गया । जिप सदस्य अमरदीप महाराज ने बारीकी से क्रांतिकारी शहीद नीलांबर पितांबर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सबको अवगत कराया । उन्होंने आगे बताया कि किस तरह से अंग्रेजों 1857 में सिपाही विद्रोह में अग्रणी भूमिका निभाते हुए हम सबों को स्वतंत्र भारत की अपना दिखाया और पूरा परिवार अंग्रेजो से आजादी की लड़ाई में शहीद हो गए । उनकी बलिदान को जितना मान सम्मान मिलना चाहिए आज उतना नहीं मिल सका है, इसका ठीकरा कांग्रेस सरकार पर फोड़ते हुए बताया कि गुमनामी के अंधेरे में धकेल दिया । मौके पर समाज सेवी तेनुघाट संतोष श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, उप मुखिया राजू महतो, सुरेश महतो, पंकज पाठक एवं बोकारो जिला भोगता विकास समाज संघ के सभी पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे । मंच सचालन भोला भोगता ने किया ।
0 Comments