विगत माह में ग्राम पांडुबथान एवं तियोडीह स्थित शराब दुकान में लूटपाट की घटना को लेकर गोड्डा नगर थाना कांड संख्या-16/24, दिनांक 15.01.24, धारा 461/382 भा०द०वि० एवं गोड्डा नगर थाना कांड संख्या-37/24, दिनांक 10.02.24, धारा 457/380 भा०द०वि० के अन्तर्गत अज्ञात के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज हुआ था। कांड का उद्धभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय गोड्डा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। कांड का उद्भेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधी 1. मो० रहमत शेख, पिता सहाली शेख, ग्राम मजहर टोला, पश्चिम नारायणपुर एवं 2. कमरूज जमाल उर्फ मिथुन, पिता समरूद्दीन शेख, ग्राम कछुवाकोल, पश्चिम नारायणपुर, दोनों थाना राजमहल, जिला साहेबगंज को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर ये बताये कि पांडुबथान में हीं कुछ दिनों से मजदुरी का काम कर रहे थे। शराब दुकान को देखकर अपराध करने की योजना अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बनाये थे तथा योजना के मुताबिक घटना को अंजाम दिये थे। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मो० रहमत शेख, पिता सहाली शेख, ग्राम मजहर टोला, पश्चिम नारायणपुर
2. कामरूज जमाल मिथुन, पिता समरूद्दीन शेख, ग्राम कछुवाकोल, पश्चिम नारायणपुर, दोनों थाना राजमहल, जिला साहबगंज
अपराधिक इतिहास
1. अप्राथमिकी अभियुक्त मो० रहमत शेख, पिता सहाली शेख, ग्राम मजहर टोला, पश्चिम नारायणपुर का अपराधिक इतिहास -
(के) राजमहल थाना कांड संख्या-177/22, दिनांक 29.06.22, धारा 341/323/307/354/
379/436/427/504/506/34 भा0द0वि0
(ख) राजमहल थाना कांड संख्या-246/22, दिनांक 07.09.22, धारा 414/420/467/468/47
2. अप्राथमिकी अभियुक्त कमरूज जमाल उर्फ मिथुन, पिता समरूद्दीन शेख, ग्राम कछुवाकोल, पश्चिम नारायणपुर, दोनों थाना राजमहल, जिला साहेबगंज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि पूर्व में जेल जा चुके हैं।
0 Comments