Translate

बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 8वीं लिस्ट जारी करते हुए एक्टर सनी देओल का टिकट काट दिया है। सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, लेकिन उनका टिकट काटते हुए बीजेपी ने इस बार दिनेश सिंह बब्बू को अपना उम्मीदवार बनाया है

बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 8वीं लिस्ट जारी करते हुए एक्टर सनी देओल का टिकट काट दिया है। सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, लेकिन उनका टिकट काटते हुए बीजेपी ने इस बार दिनेश सिंह बब्बू को अपना उम्मीदवार बनाया है

*दरअसल, काफी समय से ये खबरें आ रही थीं कि गुरदासपुर की जनता अपने सांसद सनी देओल से नाराज हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया कि सनी देओल की गुमशुदगी के पोस्टर लगे, क्योंकि आमजन की शिकायत है कि जरूरत के समय वह कभी मौजूद नहीं होते, न ही कभी गुरदासपुर आते हैं।*

*हालांकि, पोस्टर लगने और जनता की नाराजगी दिखने के बाद भी सनी देओल उनसे मिलने नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि बीजेपी ने इस पर विचार करते हुए उनका टिकट काटा है*

Post a Comment

0 Comments