मालदा रेल मंडल क्षेत्र के विभिन्न रेलवे-स्टेशनों पर चला सघन टिकट चेकिंग अभियान,,3,61,170रूपयें
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। बुधवार को मालदा रेल मंडल क्षेत्र के विभिन्न रेलवे-स्टेशनों पर विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया है।इस दौरान लगभग
3,61,170रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.टिकट जांच अभियान मे टीटीई और रेल सुरक्षा बल के पदाधिकारी व जवान मौजूद शामिल थे,रेल मुख्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी प्रणय कुमार ने बताया कि डीआरएम/एमएलडीटी विकास चौबे के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में मिशन "सुधार" सेवा उन्नयन, भीड़-भाड़ कम करने और सुविधाओं की बहाली के लिए समग्र कार्रवाई के तहत,मालदा डिवीजन में शुरू किए गए,इसी क्रम मे जब ट्रेन नंबर 13071 में बीजीपी पर जांच की गई और कई बिना बुक किए गए सामान/पार्सल ले जाए जाने पर जुर्माना वसूला गया। जांच टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक-1/मालदा, विजय सिंह और भागलपुर क्षेत्रीय प्रबंधक, सचिन कुमार सहित वाणिज्य निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की देखरेख में साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, पीरपैंती, बरहरवा, अभयपुर और कहलगांव स्टेशनों पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। वही जमालपुर टिकट चेकिंग दस्ते द्वारा भागलपुर जमालपुरअभयपुर किऊल सेक्शन के बीच 319 जुर्माना मामले किये गये और 2,34,190/- रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.बताया किसाहिबगंज दस्ता ने साहिबगंज पीरपैंती कहलगांव बरहरवा खंड के बीच 86 मामले में 20,825/- रुपये जुर्माना वसूल किया।वही भागलपुर दस्ता द्वारा भागलपुर-कहलगांव सेक्शन के बीच 158 जुर्माना मामले में 87565/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया.
कहलगांव स्टेशन पर जांच के दौरान अप-डाउन ट्रेनों की जांच में105 बिना टिकट यात्रियों से32935/- रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।
बताया कि मालदा डिवीजन में कुल मिलाकर 593 जुर्माने के मामले दर्ज किये गये और 3,61,170/- रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये।
इधर सीनियर डीसीएम/एमएलडीटी ने कहा, इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान मालदा रेल मंडल क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों लगातार जारी रहेगा.
0 Comments