गिरिडीह मारवाड़ी युवा मंच की महिला इकाई प्रेरणा शाखा द्वारा हर माह की तरह इस माह भी अन्नपूर्णा रसोई का आयोजन किया गया।
अपनी थाली का खाना किसी भूखे को खिलाकर तो देखिए।
इंसानियत का ये छोटा सा फर्ज निभा कर तो देखिए।
गिरिडीह ---- गुरूवार को मारवाड़ी युवा मंच की महिला ईकाई गिरिडीह प्रेरणा शाखा के द्वारा अन्नपूर्णा रसोई का वितरण हर माह की तरह इस माह भी जरूरतमंद के बीच किया गया ।वंही आज के रसोई की व्यवस्था अन्नपूर्णा रसोई समाज की सम्मानित महिला राखी झुनझुनवाला के जन्मदिन के शुभ उपलक्ष पर करवाई गई । इस नेक कार्य हेतु गिरिडीह प्रेरणा शाखा उनका आभार व्यक्त किया तथा अभिनंदन किया । इसके साथ ही साथ गिरिडीह की तमाम गिरिडीह वासियों से यह आग्रह किया कि है कि वे भी आगे बढ़कर इस नेक काम का हिस्सा बने और पुण्य के भागी बने ।
इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की सदस्य सोनू चौधरी, किरण शर्मा, सचिव रूचि खैतान सहित प्रेरणा शाखा की सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।
0 Comments