Translate

धनबाद:सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच के डायलसिस वार्ड में लगी आग

धनबाद:सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच के डायलसिस वार्ड में लगी आग                                                         वार्ड के मरीज सुरक्षित हैं ।आग लगने की खबर पूरे जिले में सनसनी की तरफ फैल गई ।घटना की खबर पाकर अग्निशमन गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया हैं ।आग लगने की घटना धनबाद जिले में कोई नहीं नहीं है इससे पूर्वी भी कई दुखदाई घटना घट चुकी है जैसे आशीर्वाद अपार्टमेंट ,हाजरा क्लिनिक में भीषण आग। पूर्व में हुए घटना आज की घटना से प्रबंधन , सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम, विटामिन एम के दम पर जिले में संचालित अवैध स्वास्थ्य केंद्रों को सबक लेना चाहिए और आगे ऐसी कोई बड़ी घटना ना घटे इसके लिए तैयार रहना चाहिए ।देश रक्षक विचार मंच ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषी पाए जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है घटना कैसे घटी जांच हो ।कार्रवाई नहीं होने से हमेशा लापरवाही बढ़ती जाती है। जिले में बिना फायर लाइसेंस सहित अन्य सुरक्षा नियम लिए संचालित हो रहे हैं अवैध क्लिनिक नर्सिंग होम ,प्राइवेट अस्पताल। सिविल सर्जन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है एक टीम बनाकर पूरे जिले में जांच करवानी चाहिए कहां-कहां नियम कानून का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है।जीवन न्यूज़ 24 के लिए अमित कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments