Translate

प्रत्येक माह के प्रथम दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला प्रशासन द्वारा किए गए एक माह का कार्य एवं आने वाले एक माह की कार्य योजना को प्रेस मीडिया कर्मियों के समक्ष रखी जाएगी - उपायुक्त

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज 
आज जिला दंडाधिकारी-सह- उपायुक्त,साहेबगंज हेमंत सती के द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस उपायुक्त 

सर्वप्रथम उपायुक्त महोदय द्वारा उपस्थित मीडिया कर्मियों से परिचय किया उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों का धन्यवाद दिया। सर्वप्रथम उन्होंने उपस्थित प्रेस मीडिया कर्मियों को बताया कि बिरसा आवास योजना के अंतर्गत पूर्व में जो परिवार PVTG के अंतर्गत आते हैं और उन्हें कोई लाभ नहीं मिला है तो उसे जन-मन योजना से आच्छादित किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि अबुआ आवास योजना अंतर्गत जिला में कुल  151 384 आवेदन प्राप्त हुए हैं   जांच  कर 57130 आवेदन को योग्य पाया गया है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 7911 लक्ष्य के विरुद्ध 7328 लाभुकों को स्वीकृति देते हुए 4241 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान किया गया, शेष लाभुकों को तीन से चार दिनों के अंदर प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा ।अबुआ आवास में लाभुकों की सूची प्रत्येक पंचायत में दीवाल पर प्रिंटिंग कर प्रसारित किया जाएगा ।यदि किन्ही को इसमें आपत्ति होगी तो उसमें दिए गए ई-मेल आईडी पर अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत कुल 2429 योजना का स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्य प्रारंभ किया गया है । बिरसा हरित ग्राम के तहत माह फरवरी 2024 में कुल 285 एकड़ में 327 लाभुकों को चिन्हित किया गया है, जिसके भूमि पर फलदार एवं इमारती पौधा रोपण किया जाएगा । मनरेगा के तहत मानव दिवस माह फरवरी के लक्ष्य 95162 के विरुद्ध कुल 157820 सृजन किया गया है ।

उपायुक्त ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को बताया कि अब साहेबगंज जिला में प्रत्येक माह के 3 तारीख को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। साहिबगंज जिला के युवक एवं युवतियों को बिरसा योजना दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना एवं आरएसएलटी के माध्यम से रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रवासी मजदूर एवं बाल मजदूर को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किया जाएगा । जरूरतमंद लाभुकों को जिला प्रशासन द्वारा कृषि, कल्याण, पशुपालन एवं अन्य विभागों  द्वारा  चलाई जाने वाली योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विद्यालयों में नामांकन के लिए 11 मार्च, 2024 तक आवेदन की अंतिम तिथि है।इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत निर्वाचन की प्रक्रिया को समावेशी बनाया जाएगा। आगामी 4 मार्च, 2024 को पूरे देश में एक अभियान चलाया जा रहा है जिसका नाम "I am verified voters" है, इस दिन मतदाता NSP पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप या अपने मतदान केंद्र में BLO के पास जाकर मतदाता सूची देख लेंगे कि उसका नाम है या नहीं । किसी प्रकार की त्रुटि रहने पर BLO को आवेदन कर सकते हैं ।

उपायुक्त ने उपस्थित मीडिया कर्मियों को बताया कि अब किसी भी प्रकार के शिकायत या समस्याओं का समाधान के लिए जिला में स्थित जिला नियंत्रण कक्ष जिसका नंबर 9631155933 एवं 9006963963 पर अपनी समस्याएं 24X7 कर सकते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार ,सभी विभागों के पदाधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments