,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुए।रंगों का त्योहार होली के मौंके पर लौहनगरी जमालपुर में जमकर लोगो ने होली खेली वही बच्चों की धमाल चौकडी भी लगी, इधर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन जमालपुर के तत्वावधान मे आयोजित होली मिलन समारोह का संचालन शाखाअध्यक्ष शंकर लाल शर्मा एवं दामोदर शर्मा कर रहे थें,समारोह मे हेमचंद्र खेतान राधे जगवान पूरन पंसारी अशोकमहारिया गौरी शंकर शर्मा रतन अग्रवालअर्जुन संघई महेश खेतान संजीव फिटकरी चन्द्रशेखर खेतान सहित समाज के बच्चों बुज़ुर्ग महिलाओ ने होली मिलन कार्यक्रम मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी,वही बडे लोगो के चरण छू कर आर्शीवाद लेते दिखे,जहां हर तरफ हर्ष उत्साह और उमंग का माहौल रहा,इसके पूर्व लोगो ने नरसिंह भगवान मंदिर,श्री शयाम बाबा,माहा माया,शीतला मंदिर में देवी देवता को अबीर गुलाल चढा कर मत्था टेका और सुख समृद्धि की मन्नत मांगी, रहें,,सम्मेलन के अध्यक्ष शंकर लाल शर्माने बताया कि चौबीस मार्च के रात्रि समय पारंपरिक रूप से होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न किए गये वही
होली मिलन समारोह में मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों के साथ सुजीत संघई सचिन खेतान रीतेश गर्ग सोनू गोपाल शर्मा,दिनेश जोशी योगेश गोपाल अलोक गर्ग संदीप मेहाटरिया प्रदीप अग्रवाल एवं समाज केसभी लोगों ने सहारनीय भुमिका निभाई।
दूसरी तरफ श्री बड़ी दुर्गा स्थान, शिवमंदिर राम जानकी मंदिर में लोगो की भीड लगी रहीं।दुसरी और होली त्योहार को लेकर शहर से गावं तक चारो तरफ हर्ष उल्लास और उमंग के साथ होली मनायी गयी,होली को लेकर शहर के बाजार चौक चौहरे में रंग अबीर गुलाल उडते रहें,जहां लोग अवीर गुलाल लगाकर कर होली की बधाई दे रहा थें,बच्चों में विशेष उत्साहित थे वे भी अपने दोस्तो के साथ टोली बना कर धमाल चौकडी मस्ती मे उझलते कूदते दिखें वहीचोक बाजार में युवाओं की टीमने मटका फोड होली कार्यक्रम किए तो कहीं युवा कपड़ा फाड़ होली खेली.ओर बुरा ना मनो होली है,कह रहे थें,संध्या समय अबीर गुलाल के समय सभी एकत्रित हुए और एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
0 Comments