Translate

धनबाद लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सिंदरी विधानसभा क्षेत्र बिराजपुर पहुंचे झुमरा किंग करण महतो

धनबाद लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सिंदरी विधानसभा क्षेत्र बिराजपुर पहुंचे झुमरा किंग करण महतो

*धनबाद:* आगामी धनबाद लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है,इसी दरम्यान झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति और खतियानी भाषाई आंदोलन के बिगुल फूंकने वाले झुमरा किंग के नाम से सुप्रसिद्ध करण महतो और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र जिला परिषद प्रतिनिधि आशीष महतो आज़ गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा क्षेत्र के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र बिराजपुर पंचायत पहूंचकर अपने पुराने क्रांतिकारी साथियों से मिलकर आगामी लोकसभा और सिंदरी विधानसभा चुनाव में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का परचम लहराने का संकल्प लिया गया और झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो के विचारों को जन जन तक पहूंचाने का निर्णय लिया गया,मौके पर उपस्थित झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो जिला कोषाध्यक्ष पहाड़ी पप्पूलाल महतो, मरिचो पंचायत सचिव विजय महतो,खरनी पंचायत सचिव प्रफुल्ल महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तिलैया पंचायत के वार्ड सदस्य के साथ साथ बिराजपुर पंचायत के ग्रामीणों की उपस्थिति हुई अंत में जेबीकेएसएस धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा सभी पदाधिकारियों और   ग्रामीणों को हृदय से धन्यवाद आभार प्रकट किया गया

Post a Comment

0 Comments