Translate

धर्म महासम्मेलन में विदेशी कलाकारों ने प्रभात रंजन संगीत का जादु बिखेरा,,,झूम उठे आनंदमार्गी ,

धर्म महासम्मेलन में विदेशी कलाकारों ने प्रभात रंजन संगीत का जादु बिखेरा,,,झूम उठे आनंदमार्गी ,         
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।योगनगरी मुंगेर के जमालपुर मे तीन दिवसीय धर्म महा सम्मेलन के भव्य मंच पर विदेशों से आए साधक  कलाकारो  ने सोमवार की रात्रि श्रीआनंद मूर्ति जी द्वार रचित प्रभात रंजन संगीत की स्व लहरियों पर कलाकारों रसिया की दासा,अमना सिरगे कतिरिना, काजकीस्थान से आतिल एवं पावेल तथा मारिया एवं नजरिया ईजराईल के चर्चित कलाकारों ने एक से एक मनमोहक कार्यक्रम ओर प्रभात रंजन संगीत  गायन का जादु बिखेरा तो उपस्थित हजारो आनंद मार्ग के साधक साधिकाएं अनुयायी झूमने नाचने लगे,जहां पूरा वातावरण भक्तिमय व बाबामय बना रहा।

Post a Comment

0 Comments