डॉक्टर सरफराज अहमद को राज्यसभा सांसद चुने जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के गिरिडीह जिला अध्यक्ष तथा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने उनके आवास पर जाकर बधाई दी।
गिरिडीह --- झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ तथा अनुभवी नेता डॉक्टर सरफराज अहमद के इंडिया गठबंधन से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने जाने को लेकर उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाईयो का दौर लगातार जारी है । इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी गिरिडीह के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह तथा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मदन लाल विश्वकर्मा ने उनके गिरिडीह स्थित आवास पर पहुंचकर बधाई दी तथा अपनी शुभकामनाएं प्रकट की । इस मौके पर जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टर सरफराज अहमद काफी पुराने परिपक्व और अनुभवी नेता है । जिन्होंने विधान पार्षद विधानसभा तथा लोकसभा में भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई है तथा पूर्व में भी गिरिडीह के सांसद के नाते उन्हें खासा अनुभव भी प्राप्त है । ऐसे में वे झारखंड की आवाज को राज्यसभा सांसद में बुलंद करने का काम करेंगे । वही मौके पर सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा कि जब जब उन्हें विधायक या सांसद की जिम्मेवारी मिली है उन्होंने पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना फर्ज निभाने का कार्य किया है और इस बार भी वह पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाएंगे ।
0 Comments