डीडीसी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
========================
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर गीरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,चल रहें निर्माण कार्यों का लिया जायजा
========================
लोकसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन को लेकर उपलब्ध कराएं जा रहें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ठहराव स्थल/विद्यालय भवन का भी डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों ने लिया जाएगा,ससमय निर्माण कार्य को पूरा करने का दिया निर्देश
========================
जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र गोमिया के तिस्कोपी,चतरोचट्टी,कुर्कनालो,तुलबुल,झुमड़ा,रहावन एवं पंचमो आदि क्षेत्रों का निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार,एसडीओ बेरमो श्री अशोक कुमार,एसडीपीओ बेरमो श्री वी एन सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ किया दौरा
========================
लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार ने गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो श्री अशोक कुमार, एसडीपीओ बेरमो श्री वी एन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा,संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, श्री महादेव महतो, अंचलाधिकारी श्री प्रदीप कुमार महतो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीडीसी ने क्रमवार विभिन्न मतदान केंद्रों के साथ निर्वाचन के सफल आयोजन को लेकर उपलब्ध कराएं जाने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ठहराव स्थल/बिल्डिंग का भी जायजा लिया। इस दौरान पूर्व में दिए निर्देशों के अनुरूप चाहरदिवारी, शौचालय आदि के निर्माण कार्य को देखा और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
इस क्रम में डीडीसी ने सीएपीएफ ठहराव स्थल हरिजन आदिवासी विकास उ.वि. तिसकोपी गोमिया, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 09/10 म.वि. चतरोचट्टी गोमिया, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 33/34 उ.म.वि कुर्कनालो गोमिया,उत्क्रमित उच्च विद्यालय तुलबुल एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलबुल,सीएपीएफ ठहराव स्थल आश्रम आवासीय विद्यालय तुलबुल, झुमड़ा,रहावन एवं पंचमों के विभिन्न मतदान केंद्रों आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। केंद्र परिसर की साफ – सफाई,बिजली आपूर्ति, मूलभूत सुविधाओं को अविलंब दुरूस्त करने का निर्देश दिया। सीएपीएफ ठहराव स्थल वाले विद्यालय भवनों में आवश्यकता अनुरूप निर्माणाधीन अतिरिक्त शौचालय निर्माण, चाहरदिवारी निर्माण आदि को देखा। संबंधित कार्य एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए ससमय निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
0 Comments