सेक्टर 8 बी. स्थित ईवीएम वज्रगृह को किया गया सील
=======================
विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधि, डीईओ सह डीसी,एआरओ रहें उपस्थित
=======================
सोमवार को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 08 बी. स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित ईवीएम वज्रगृह को आयोग के दिशा – निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील किया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) सह एसडीओ चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) सह एसडीओ बेरमो श्री अशोक कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) सह डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर समेत ईवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री पियूष, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी चास/चंदनकियारी आदि उपस्थित थे।
विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
0 Comments