दरभंगा
इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि झूठ बोल कर और नफरत की खेती करके वोट बटोरने की मोदी जी की पुरानी आदत है लेकिन इस बार मुसलमानों के खिलाफ घृणा भड़काने की कोशिश में उन्होंने हद कर दी है।
लोकसभा के लिए प्रथम चरण का चुनाव खत्म होने के बाद बौखलाहट में मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस हिंदुओं से संपत्ति छीन कर मुसलमानों को दे देगी और हिंदू औरतों का मंगलसूत्र तक छीन लेगी!
एक इतने बड़े देश का प्रधानमंत्री झूठ और घृणा फैलाने के लिए इस स्तर तक नीचे गिर सकता है यह कोई सोच भी नहीं सकता। मंगलसूत्र की बात करके वह हिंदू औरतों की भावनाओं को भड़काना चाहते हैं और मुस्लिम औरतों को अधिक बच्चा पैदा करने वाली बता करके उनके प्रति घृणा फैलाना चाहते हैं। शर्मनाक है कि इस झूठ के खिलाफ चुनाव आयोग ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है।
निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग को संवैधानिक अधिकार मिले हुए हैं। आयोग किसी व्यक्ति के प्रति नहीं देश के प्रति जवाबदेह है और चुनाव आचार संहिता को लागू करवाना उसकी जवाबदेही है इसलिए चुनाव आयोग को भाजपा के इस स्टार प्रचारक जो बदकिस्मती से फिलहाल इस देश का प्रधानमंत्री भी है, के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। हम सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह करते हैं कि वह प्रधानमंत्री के इस भाषण का तत्काल संज्ञान ले।
कांग्रेस का घोषणा पत्र एक लिखित दस्तावेज है और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। उस पर भी नरेंद्र मोदी सरासर झूठ बोल रहे हैं! मोदी जानते हैं कि उनके झूठ को सच बता कर तमाम प्रचार माध्यमों से गांव-गांव पहुंचा दिया जाएगा।
करंट खबर दरभंगा
0 Comments