भारत वासियों के पास मात्र दो विकल्प हैं।
1.जिन सांसदों को आपने वोट देकर सरकारी रोजगार दिया। अपना बायोडाटा बायोमेट्रिक ब्लड़ ग्रुप क्रमांक बायोपिक साफ्टवेयर में फीड करा लो।
या प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देकर सरकारी रोजगार देकर अपना बायोडाटा फीड करा लो।
बैंक सर्कुलेशन सिस्टम पर 500 खरब रूपये से अधिक धन सरकारी रोजगार के लिए प्रगतिशील समाज पार्टी धन देने के लिए तैयार है।
आज दिनांक 31/03/2024 प्रगतिशील समाज पार्टी भावी सांसद प्रधानमंत्री वैज्ञानिक योगेश कुमार कुशवाहा जी 51 लोकसभा फूलपुर में शांतिपुरम,, फाफामऊ, छोटे लाल कुशवाहा नगर, गल्ला बाजार में प्रगतिशील समाज पार्टी के संकल्प पत्र को अवगत कराया। सभी क्षेत्र वासी सुनकर बहुत प्रसन्न हुए। सभी साथियों ने कहा अभी तक प्राचीन काल से वर्तमान काल तक ब्यापारी सांसद प्रत्याशी हमें मिले। आज पहली बार समाज सेवक के रूप में हमें प्रगतिशील समाज पार्टी मिला है।सभी साथियों ने समर्थन देने तथा समर्थन दिलवाने के लिए वचनबद्ध हुए।
0 Comments