◼️ *स्वीप एक्टिविटी के तहत बायोडायवर्सिटी पार्क में दो दिवसीय "गोड्डा मतदान महोत्सव" का हुआ शुरुआत।*
◼️ *ग्रुप डांस, फोक डांस, रैप म्यूजिक एवं झारखंडी पकवान से गुलजार हुआ बायोडायवर्सिटी पार्क*
◼️ *मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑन द स्पॉट क्विज प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन*
लोकसभा चुनाव 2024 में जनभागीदारी बढ़चढ़ कर हो, इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर के निर्देश पर आज दिनांक 27.04.2024 को स्वीप कोषांग के माध्यम से दो दिवसीय गोड्डा मतदान महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों द्वारा मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व और उनके अधिकारों की जानकारी दी गईं। इस कार्यक्रम की पूरी रुपरेखा इलेक्शन इन इंडिया थीम पर आधारित थी।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा बैजनाथ उरांव ने कहा कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव में सबकी भागीदारी हो यही सोच की साथ जिला स्तर पर कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज हम सब स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित "गोड्डा मतदान महोत्सव "में शामिल हुए है। उन्होंने उपस्थित सभी आगंतुको से अपील करते हुए कहा मतदान के दिन को छुट्टी का दिन न समझें बल्कि 1 जून के दिन एक एक व्यक्ति अपने घरों से निकल कर मतदान अवश्य करें।
उक्त कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, गोड्डा मौन प्रकाश के द्वारा के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि गोड्डा मतदान महोत्सव को पूरी तरह से इलेक्शन के थीम पर आधारित रखा गया है। जिसके अंर्तगत विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।आप सभी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
इस कार्यक्रम में अलग अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, इस पूरे आयोजन में स्थानीय कलाकार, विद्यार्थी और युवा प्रतिभागी सम्मिलित हो हुए जिन्होंने इलेक्शन आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
वहीं कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पॉट क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं स्वीप टीम द्वारा पार्क में घुमने आये युवा, महिला, बुजूर्ग मतदाताओं से निर्वाचन व लोकसभा आम चुनाव से जुड़े सवालों का सही जवाब देने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और मतदाता जागरूकता शपथ लेते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया।
*इस मौके पर* उप विकास आयुक्त, गोड्डा स्मिता टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा पंकज कुमार, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, रितेश जयसवाल, जिला खेल पदाधिकारी गोड्डा, डॉ0 प्राण महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा, मिथिला टुडू, स्वीप कोषांग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
================
*# वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है#*
*#चुनाव का पर्व, देश का गर्व*
0 Comments