एनआइसी कक्ष में हुआ ईवीएम का फर्स्ट रेंडमाइजेशन
========================
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधवा की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
========================
विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टिर्यों के प्रतिनिधि रहें उपस्थित, मंत्रिमंडल निर्वाचन झारखंड से भी वीडियो संवाद के माध्यम से जुड़े रहें तकनीशियन एवं पदाधिकारी
========================
मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड के निर्धारित शेड्यूल अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 में इस्तेमाल होने वाले ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशिन (ईवीएम) - वीवीपैट का एनआइसी कक्ष में बुधवार को फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया। इस कार्य को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर ईवीएम कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अशोक कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता,जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार,ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ मो. शफीक आलम, ईवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष समेत विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
इस दौरान वीडियो संवाद के माध्यम से मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड से जुड़े तकनीशियन/पदाधिकारी आदि भी जुड़े रहे। आयोग द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुरूप जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत इस्तेमाल होने वाले ईवीएम (कंट्रोल यूनिट,बैलेट यूनिट) एवं वीवीपैट का फर्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया। जिले में कुल 1581 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन के लिए 2,037 वीवीपैट, 4138 बैलेट यूनिट एवं 1798 कंट्रोल यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया। उक्त आंकड़ें में सुरक्षित ईवीएम का भी आकड़ा शामिल है।
रेंडमाइजेशन के बाद उपस्थित राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों के बीच ईवीएम की सूची समर्पित की गई। मौके पर झामुमो से जय नारायण महतो, श्री भाजपा से श्री संजय त्यागी, कांग्रेस से श्री आफताब आलम, नेशनल पीपुल्स पार्टी से श्री मानिकचंद महतो, राजद से श्री घनश्याम चौधरी आदि उपस्थित थे।
0 Comments