Translate

तपती गर्मी में शीतल पेयजल के साथ मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश भी दे रहा मानव सेवा परिवार संगठन।

तपती गर्मी में शीतल पेयजल के साथ मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश भी दे रहा मानव सेवा परिवार संगठन। 

गिरिडीह  ---- एक पंथ दो काज इसी को चरित्राथ कर रहा है कर रहा है गिरिडीह का मानव सेवा परिवार संगठन । जी हां मानव सेवा परिवार संगठन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष में गर्मी के मौसम में लोगों को शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाता आ रहा है और इसी कड़ी में इस वर्ष भी गिरिडीह के अग्रसेन चौक बड़ा चौक में एक आकर्षक प्याऊ स्टॉल लगाया गया । अब रोजाना ठेले पर स्टालनुमा प्याऊ को शहर के विभिन्न मुख्य चौक चौराहा में ले जाकर वहां भी लोगों को शीतल पेयजल की सुविधा दे रहा है । साथ ही साथ मतदान के प्रति जागरूकता का भी काम कर रहा है । यह प्याऊ सेल्फी प्वाइंट की तरह है जहां इस गर्मी में लोगों को ग्लूकोज युक्त पानी की सुविधा प्रदान की जारी है । साथ साथ ही साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं । इस नेक काम  को सफल बनाने में अशोक केडिया, किशन अग्रवाल,  रोहित जालान का सराहनीय  सहयोग मिल रहा है ।

Post a Comment

0 Comments