चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने आम राहगीरों के लिए कराई प्याऊ की व्यवस्था
सुंदरपहाड़ी (गोडड़ा) इस समय भीषण गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और लोग यहां-वहां धूप से अपने आपको बचाते हुए नजर आते है। गर्मी में सबसे अधिक हालात खराब पेयजल के कारण होती है क्योंकि आमजन को पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था कहीं नजर नहीं आती है। वहीं इस चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने गुरुवार को थाना के सामने आमलोगों व राहगीरो के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करते हुए उपस्थित लोगो व राहगीरो को पानी पिलाकर पनशाला का उदघाटन किया। थाना प्रभारी श्री मोदक ने कहा कि पनशाला खोलना पूण्य का काम है, प्रतिदिन सैंकड़ो लोग अपने काम से सुंदरपहाड़ी आते हैं। इन लोगों को पानी पीने की समस्या का सामना करना पडता है। लोगों के परेशानी को देखते हुए शुद्ध स्वच्छ और शीतल पानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इसलिए हम यहां की जनता के हर सुख दुख में साथ खड़े रहने को तत्पर है, पुलिस अपराधियों के प्रति जरूर सख्ती बरतती है पर आम जनता के प्रति संवेदना भी रखती है।
वहीं आम लोगों को को ठंडा पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए थाना प्रभारी के द्वारा प्याऊ (पनशाला) शुरू करा दिया गया इसके लिये थाना मधुसूदन मोदक ने मटके खरीदे और उसके बाद पानी भरकर गुरुवार को प्याऊ की शुरूआत कराई। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि मटके का पानी खत्म होने से पहले ही उसमें फिर से पानी भर दिया करें ताकि राहगीरों को हमेशा शुद्ध स्वच्छ व ठंडा पानी मिलता रहे।
0 Comments