मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं बोकारो प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर मगंलवार को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल की अगुवाई में पैनल अधिवक्ता, पीएलवी के साथ बैठक कर ट्रेनिंग प्रोग्राम में कई बातों की जानकारी दी गई । श्रीमती अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत, मासिक लोक अदालत के लिए लोगों को जागरुक कर मुकदमों को समाप्त करने के बारे में उचित सलाह दिया जाए । ताकि वह अपना मुकदमा समाप्त कर सके । सभी को यह जानकारी है की प्रति महीना मासिक लोक अदालत एवं 3 महीना में एक बार राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाता है । जिसमें समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाता है । इस अवसर पर उपस्थित पैनल अधिवक्ता और पीएलवी के सदस्यों ने अपने कार्य को सुचारू रूप से करने की बात कही । इसके साथ ही पीएलवी के सदस्यों ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को इसकी जानकारी देते रहते हैं, जिससे वह मामलों का निष्पादन करने के लिए न्यायालय में उपस्थित होते हैं । आगे एसडीजेएम श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने बताया कि आने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सभी लोग पूरी तरह से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं, हमें उम्मीद है कि इस बार सभी के सहयोग से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक मामलों का निष्पादन होगा । बैठक में सुभाष कटरियार, इम्तियाज आलम, दीपक चंद्र गुप्ता, चंद्रदेव मांझी, विष्णु मिश्रा, सुनीता सिन्हा, कृष्णा रजक, मदन कुमार प्रजापति, काजल कुमार, संजय प्रजापति, लालदेव केवट, जीतेंद्र कुमार महतो, संतोष कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।
0 Comments