डिस्पैच सेंटर का डीईओ सह डीसी ने किया निरीक्षण
========================
ईवीएम स्केनिंग कार्य का लिया जायजा, आयोग के दिशा-निर्देशानुसार करें कार्य
========================
सेक्टर आठ स्थित डिस्पैच सेंटर का डीईओ सह डीसी श्रीमती विजया जाधव ने शनिवार शाम निरीक्षण किया। मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल डीडीसी श्री संजीव कुमार, पोस्टल कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, ईवीएम कोषांग के नोडल मो. शफीक आलम, प्रभारी पदाधिकारी श्री पियूष, प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
डीईओ सह डीसी ने विधानसभा वार ईवीएम - वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण कार्य का जायजा लिया। रेंडमाइजेशन के अनुरूप ईवीएम - वीवीपैट के स्केनिंग कार्य को देखा।
उक्त कार्य में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों कर्मियों की मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने, आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया।
वहीं, ईवीएम - वीवीपैट कमीशनिंग को लेकर हाल में पर्याप्त रौशनी/पंखा/टेबल आदि जरूरी व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
0 Comments