Translate

10,666 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया अब तक मतदान

10,666 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया अब तक मतदान

=======================

पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस/सुरक्षा जवानों ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

======================= 

जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया है छह सुविधा केंद्र, 21 मई तक सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट से होगा मतदान 

======================= 

होम वोटिंग संपन्न, कुल 332 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल, लोकतंत्र के महापर्व में हुए शामिल 

======================= 

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर तथा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इससे संबंधित जिले के मतदान कार्य में लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों/झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि सुरक्षा बलों ने सोमवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  

पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए बनाएं गए सुविधा केंद्रों में मतदान कार्य में नियुक्त कर्मियों ने मतदान किया। पोस्टल बैले के माध्यम से आज कुल 519 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अब तक कुल 10,666 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। 

उल्लेखनीय हो कि, मतदान कार्य में नियुक्त मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों/झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि को मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए 06 सुविधा केन्द्र क्रमशः प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) सेक्टर-2/सी, बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BISSS) सेक्टर-2/D, कॉम्प-2 स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र, सेक्टर-12, तथा बीएमपी बोकारो, सेक्टर 8 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (डिस्पैच सेंटर) में स्थापित किया गया है। 

होम वोटिंग संपन्न, कुल 332 मतदाताओं ने किया मतदान

लोकसभा आम चुनाव अंतर्गत 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए होम वोटिंग सोमवार को संपन्न हो गई। पोस्टल बैलेट एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर ने बताया कि कुल 332 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

होम वोटिंग के लिए कुल 346 मतदाताओं (85 प्लस बुजुर्ग एवं दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं) को चिन्हित किया गया था। जिसमें 04 मतदाता चिकित्सीय कारणों से अनुपस्थित रहें। वहीं, 10 मतदाताओं का इस दौरान निधन हो गया। 

शेष कुल 332 मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए।  


=======================

वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है

25 मई 2024,गिरिडीह/धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,आइए मतदान करें

=======================

 इस बार दिन भर मतदान, सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा मतदान

Post a Comment

0 Comments