सदर अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह श्रीकांत या विसुप्ते के नेतृत्व में कैंडल मार्च के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।
गिरिडीह ---- 05 कोडरमा/06 गिरिडीह लोकसभा आम निर्वाचन 2024 व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में झंडा मैदान से अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विसुप्ते के नेतृत्व में कैंडल जलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करना है तथा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लोगों की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया । यह कैंडल मार्च झंडा मैदान से मोहनपुर होते हुए फॉरेस्ट विभाग जाकर खत्म हुआ । स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित इस कैंडल मार्च में युवा मतदाताओं, वृद्ध मतदाता के साथ साथ महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की । कैंडल मार्च में चल रहे लोग नारा लगाते चल रहे थे बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, चांद पर चंद्रयान, धरती पर मतदान, लोकतंत्र हमसे वोट करें गर्व से, वोट डालने जाना है - अपना फर्ज निभाना है, लोकतंत्र का यह आधार - वोट न जाए कोई बेकार, इस बार दिन भर मतदान, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, जैसे नारा बरबस लोगों को आकर्षित कर रहा था ।मौके पर उपस्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विसुप्ते ने प्रेस बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन व 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप एक्टिविटी के आज कैंडल मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिससे कि जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार के बारे में बताया जा सके । उन्होंने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है । सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को वोट करना चाहिए । उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से खुद मतदान करने के साथ-साथ अपने आस पड़ोस के लोगों से भी लोकतंत्र के सबसे बड़ा पर्व में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की । इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन में मीडिया की भूमिका पर बात करते हुए कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक का सहयोग आपेक्षित है । उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में लोगो को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है । उन्होंने कहा कि मतदान सबका अधिकार है हम सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । आपके स्तर से भी चुनाव को लेकर व्यापक जन जागरूकता होनी चाहिए ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इस बार मतदान में भाग लें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
इसके अलावा जिला मुख्यालय के साथ साथ विभिन्न प्रखंडों में भी मतदाता जागरूकता को लेकर कैंडल मार्च किया गया और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
विदित हो कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 05 कोडरमा लोकसभा का मतदान 20 मई तथा 06 गिरिडीह लोकसभा आम चुनाव का मतदान 25 मई 2024 को होना है । इसके साथ ही 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव की मतदान तिथि 20 मई है । इसी के निमित्त सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है । ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सके ।
0 Comments