गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने हरलाडीह में की विशाल जनसभा मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रहे मौजूद।
गिरिडीह ---- कोडरमा लोकसभा तथा गांडे विधानसभा उपचुनाव चुनाव समाप्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 25 मई को गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे एक्टिव मूड में आ चुकी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि अबकी बार 400 पार नारे को साकार करने के लिए भाजपाई ने पूरी ताकत झोंक दी है । इसी कड़ी में गिरिडीह से एनडीए के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है । इसी के मद्दे नजर गिरिडीह के हरलाडीह में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य तौर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित हुए तथा लोगों से गिरिडीह के एनडीए उम्मीदवार को वोट की अपील की । इस मौके पर गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, कोडरमा के सांसद प्रतिनिधि तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश प्रसाद यादव, सुरेश कुमार साहू आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया तथा एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी तथा आजसू सहित एनडीए के कई गण मान्य नेतागण भी मौजूद रहे ।
0 Comments