Translate

माननीय सर्वोच्च न्यायलय, झारखंड उच्च न्यायालय और बोकारो जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर तेनुघाट न्यायालय परिसर में पूछताछ केंद्र बनाया गया है ।

 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- माननीय सर्वोच्च न्यायलय, झारखंड उच्च न्यायालय और बोकारो जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर तेनुघाट न्यायालय परिसर में पूछताछ केंद्र बनाया गया है । उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने देते हुए बताया कि यहां पर कोई भी वकील, मुवक्किल या अन्य कोई पहुंचकर अपने मुकदमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । जिसके द्वारा उन्हें पूरी जानकारी दी जा सकती है कि उनके मुकदमा में अभी क्या होने वाला है अभी गवाह पर है या फिर बहस करना है या फिर उपस्थित पर है । सारे मामलों की जानकारी प्राप्त हो सकता है । आगे बताया कि इससे पूर्व बोकारो में भी पूछताछ केंद्र खोला गया है, जहां पर लोग अपने मुकदमों को जानकारी ले रहे हैं । इस तरह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में भी पूछताछ केंद्र बनाया गया है । इसके बनने के बाद किसी भी मुकदमे में आसानी से जानकारी प्राप्त किया जा सकता है कि अभी वह किस स्टेज पर है । जिससे आगे की करवाई वह आसानी से कर सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments