आजसू से बागी हुए अर्जुन बैठा,गांडेय विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे किया नामांकन।
गिरिडीह ---- पिछले कुछ दिनो से आजसू पार्टी से खफा चल रहे पार्टी नेता अर्जुन बैठा ने शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया । अर्जुन बैठा ने एक सेट में अपना नामांकन पर्चा गांडेय विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया है ।नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन बैठा ने बताया कि वो आजसू पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और मेरे साथ आजसू पार्टी गांडेय के सभी कार्यकर्ता ने भी इस्तीफा दे दिया है । अर्जुन बैठा ने भाजपा पर खुद के उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा की आजसू प्रमुख सुदेश महतो के साथ उनका अंतिम बैठक हुई थी । जिसमे आजसू प्रमुख ने 2024 के आने वाले चुनाव का हवाला देते हुए भरोसा दिलाया था । लेकिन वो भाजपा से मिल रहे उपेक्षा के कारण घुटन महसूस कर रहे थे । लिहाजा वो खुद एवं आजसू की पूरी टीम ने इस्तीफा देकर चुनाव लडने का एलान कर दिया ।
अर्जुन बैठा के अलावे शुक्रवार को अन्य दो प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन किया है ।जिसमे शहादत अंसारी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है । इसके अलावे गांडेय विधानसभा क्षेत्र से ताहिर अंसारी ने राष्ट्रीय समानता दल के बैनर तले दो सेट में निर्वाची पदाधिकारी 31 गांडेय विधानसभा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है ।
0 Comments