Translate

डीईओ सह डीसी ने डिस्पैच सेंटर – रिसिविंग सेंटर का लिया जायजा

डीईओ सह डीसी ने डिस्पैच सेंटर – रिसिविंग सेंटर का लिया जायजा

========================

डिस्पैच सेंटर में वाहन कोषांग/सामग्री कोषांग का किया निरीक्षण दिया जरूरी दिशा – निर्देश

========================

रिसिविंग सेंटर में पंडाल/बैरिकेडिंग/साइनेज के शेष कार्यों को ससमय पूरा करने को कहा

========================

गुरुवार शाम डीईओ सह डीसी श्रीमती विजया जाधव ने डिस्पैच सेंटर (सेक्टर 08 बी. स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल) एवं रिसिविंग सेंटर (कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ चास) का जायजा लिया। उन्होंने अंतिम तैयारियों का देखा और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया आदि उपस्थित थे।   

डिस्पैच सेंटर में वाहन कोषांग का जायजा लेते हुए विधानसभावार वाहनों पर स्टीकर चस्पा, पार्किंग, हेल्प डेस्क को देखा। वहीं, सामग्री कोषांग में तैयार हो रहे मतदान दलों के लिए स्पेशल पैकेट को देखा। उन्होंने कार्य निष्पादन में जुटे कर्मियों का उत्साहवर्द्धन किया। 

वहीं, रिसिविंग सेंटर में पंडाल/बैरिकेटिंग कार्य का जायजा लिया। बारिश की संभावना को देखते हुआ कुछ अतिरिक्त कार्यों को पूरा करने को भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी कक्ष, मीडिया सेंटर, मेडिकल सेंटर, वज्रगृह, मतगणना हाल का भी जायजा लिया और शेष कार्यों को ससमय पूरा करने को कहा।  

Post a Comment

0 Comments