Translate

सडक दुर्घटना अपडेट

सडक दुर्घटना अपडेट

शव के साथ परिजनों ने टंडवा- केरेडारी मुख्य सड़क स्थित डम्भाबागी के घटनास्थल में रखकर समुचित मुआवजे की मांग करते हुवे कोल ट्रांसपोर्टिंग कराया बंद। लोगों द्वारा कोल वाहनों के चकमा दिये जाने से घटना होने के लगाये जा रहे हैं आरोप। दिन में होने वाले सैंकड़ों कोल वाहनों के परिचालन पर नो इंट्री लगाने की मांगों को लगातार किया जा रहा है अनसुना जिससे इन दिनों बढ़ी है सड़क हादसा। सड़क में कोल वाहनों की लंबी कतारें लगी है।

Post a Comment

0 Comments