Translate

उत्पाद विभाग ने चंदनकियारी में चलाया छापेमारी अभियान

उत्पाद विभाग ने चंदनकियारी में चलाया छापेमारी अभियान

=======================

विदेशी शराब 27 लीटर, अवैध देशी शराब 58 लीटर, ⁠अवैध बीयर 46.8 लीटर, जावा महुआ 120 किलो एवं महुआ शराब 15 लीटर जब्त किया

=======================

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने चंदनकियारी थाना अंतर्गत कुमिरडोबा, कुमारडीह ,गमहरिया एवं अदराकुड़ी ग्राम में छापेमारी अभियान किया। विधिवत तलाशी क्रम में घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, अवैध देशी शराब, अवैध बीयर (for sale in west Bengal only), महुआ शराब एवं जावा महुआ बरामद किया। इस मामले में घटनास्थल पर मौजूद श्यामलाल बावरी ,शंकर माँझी एवं दिनबंधु माँझी को उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया एवं संजय सिंह चौधरी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। 

छापेमारी अभियान में विदेशी शराब 27 लीटर, अवैध देशी शराब 58 लीटर, ⁠अवैध बीयर 46.8 लीटर, जावा महुआ 120 किलो एवं महुआ शराब 15 लीटर जब्त किया गया। छापेमारी टीम में निरीक्षक उत्पाद श्री संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर श्री कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट सुश्री दीपिका कुमारी सहित गृहरक्षक बल शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments