==========================आज दिनांक 28/07/2024 को समय सुबह 10 बजे हारोवा आटो स्टैण्ड उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल में *आँल इंडिया ईमाम एसोशिएशन के सभा पति माननीय मौलाना मो0 बाकिबिल्ला मोल्ला साहब के नेतृत्व में महती रक्तदान शिविर व सम्प्रति सभा में लगभग 500 ईमाम,मुवज्जिनों ने रक्तदान किया गया*! *आँल इंडिया इमाम एसोशिएशन के सभी सदस्यों ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रक्त का अभव नहीं हो! आपातकालीन सभी जाति-धर्मो के लोगों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध हो सकें! इस महान रक्तदान शिविर में उपस्थित आँल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय मो0 आसराफुल शेख (अधिवक्ता)* ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सभी धर्मो के लोगों के आपसी भाईचारा सराहनीय है! *पश्चिम बंगाल की तरह झारखण्ड प्रदेश में भी सभी धर्मो के आपसी भाईचारा स्थापित हो*! *उपस्थिति -शहरी विकास मंत्री माननीय जनाब फिरहाद हकीम ,सड़क परिवहन मंत्री स्नेहशीश चक्रवर्ती, दमकल मंत्री श्री सुजित बसु , वैराकपुर लोकसभा सांसद श्री पार्थो भौमिक , बसिरहाट सांसद माननीय हाजी नुरूल इसलाम , बादुरिया विधायक रफीकुल इसलाम , तृणमूल राज्य संपादिका प्रियदर्शनी हाकिम , सेराजुल हक साहब, शिक्षक रफीकुल इसलाम ,विशिष्ट समाज सेविका सरीना मंडल आदि! पश्चिम बंगाल के तर्ज पर आँल इंडिया इमाम एसोशिएशन झारखण्ड प्रदेश में भी पुरोहित पंडित , पादरी तथा इमाम व मुअज्ज़िनों के अधिकारों के लिए धरातल पर उतारेगी* !
0 Comments