Translate

उपायुक्त द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन संबंधी विस्तृत जानकारी

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न; झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना सहित अन्य संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी
 29 जुलाई को स्थानीय किसान भवन ( सर्किट हाउस) में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त,गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में  झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया प्रतिनिधियों को प्रमुख जानकारियां प्रदान की गई।
उपायुक्त द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत सभी वर्ग की 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रु प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को सफल बनाने 3 से 10 अगस्त 2024 तक के सभी पंचायतों, वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है , शिविर से पहले सभी आंगनबाड़ी सेविका को विभाग द्वारा आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। सेविका अपने पोषण क्षेत्र की 21 से 50 वर्ष की योग्य महिलाओं को निःशुल्क आवेदन पत्र लिए जाएंगे ।भरे हुए आवेदन पत्रों को विशेष शिविर के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपायुक्त  ने बताया कि आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र के साथ कई अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति संलग्न की जाएगी। इनमें आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, आधार लिंकड बैंक पासबुक आवेदिका का सिंगल बैंक एकाउंट, रंगीन पासपोर्ट साइण फोटो, राशन स्व हस्ताक्षरित पात्रता संबंधी घोषणा पत्र, मोबाइल नंबर शामिल है। 

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए पात्रता झारखड के निवासी, आवेदन के समय महिला 21 वर्ष की अगला लेख आयु पूर्ण हो और 50 वर्ष से कम आयु की हो, आवेदिका का आधार  लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो, वर्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है, वे भी इस योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक उठा सकते हैं। लेकिन इस अवधि के बाद आर्थिक लाभ प्राप्त करने बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना जरूरी होगा। इसके अलावा आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो, आधार कार्ड हो, आवेदिका का परिवार झारखंड राज्य के अंत्योदय अन्य योजना कार्ड, पर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड, सफेद राशन कार्ड, हरा रंग का पृथक राशन कार्डधारी हो।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अबूआ आवास के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 18663 ईकाई आवास योग्य लाभूकों को आवंटित किया गया है, जिसके क्रम में जिले में पीडब्ल्यूएल को आधार मानकर वित्तीय वर्ष 2024-25 लक्ष्य आवंटित किए जाएंगे।

आगे उपायुक्त ने कहा कि जिले में मतदाता संक्षिप्त परीक्षण कार्य चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत 25.07.2024 को #नाम जांचों अभियान भी चलाया गया। इसके बावजूद भी अगर कोई अभी भी छूट गए हैं वे अपना नाम आवश्य जांच कर ले, वोटर हेल्पलाइन ऐप, 1950 डायल या अपने बूथ पर जाकर बीएलओ के द्वारा भी नाम जांच कर सकते हैं।

इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,गोड्डा श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा  आलोक वरण केसरी, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, गोड्डा श्रीमती मोनिका बास्की सहित प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मीगण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments