Translate

समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दी गई विस्तृत जानकारी, योजना की पात्रता, अपवर्जन मानक आदि के संबंध में दिया जानकारी

फार्म निःशुल्क, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

======================= 

लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत आहर्ताधारी महिलाओं को योजना से जोड़ें

=======================

जिले के 05 लाख 52 हजार 351 महिलाओं को योजना से जोड़ने का लक्ष्य, सभी प्रखंडों को दिया अलग – अलग लक्ष्य, 31 जुलाई से 02 अगस्त तक प्रपत्र का वितरण करें सुनिश्चित

=======================

समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दी गई विस्तृत जानकारी, योजना की पात्रता, अपवर्जन मानक आदि के संबंध में दिया जानकारी

=======================

राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) है, यह सरकार महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत जिले के 05 लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है। उक्त बातें उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने कहीं। वह मंगलवार को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) को लेकर समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रही थी। इसके लिए आगामी 03 से 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालयों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष आदि उपस्थित थे। 

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि योजना का फार्म निःशुल्क हैं, इसका व्यापक प्रचार – प्रसार करेंगे। इसका वितरण प्रखंड क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका – सहायिका द्वारा उनके पोषक क्षेत्र की महिलाओं को घर – घर जाकर किया जाएगा। वहीं, शहरी क्षेत्र (चास नगर निगम/बीएस सिटी एवं फुसरो नगर परिषद) में नगर के सीआरपी/टीसी/सीओ आदि के माध्यम से किया जाएगा। 

कार्यशाला में योजना की दी गई जानकारी

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) हेमंत सरकार का महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक कारगर कदम है जिसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ₹1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।

राज्यान्तर्गत महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा तथा आर्थिक पिछड़ापन की समस्या व्याप्त है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (2019-21) के अनुसार महिला साक्षरता 61.7 प्रतिशत है, 15 से 49 वर्ष की आयु की महिलाओं में एनीमिया का स्तर 65.3 प्रतिशत है तथा खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन तक पहुँच भी अत्यन्त निम्न है। साथ ही उक्त सर्वे में यह भी परिलक्षित हुआ है कि पिछले 12 महीने में काम करने एवं नकद भुगतान पाने वाली महिलाओं की संख्या मात्र 18 प्रतिशत है। महिलाओं के बीच उपरोक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए 21 वर्ष से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, महिला सशक्तिकरण, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के समक्ष महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने का मामला विचाराधीन था। 

सम्यक विचारोपरान्त राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राज्य योजनान्तर्गत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत लाभुकों को प्रतिमाह रू. 1,000/- की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।

 किसे मिलेगा योजना का लाभ, क्या है पात्रता

इस योजना के तहत लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है, जो निम्न हैं। 

 आवेदिका झारखण्ड की निवासी हों। 

 आवेदन के समय महिला 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो तथा 50 वर्ष से कम आयु की हो। 

 आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो। वर्त्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी इस योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकते है, लेकिन इस अवधि के पश्चात आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना अनिवार्य होगा। 

 आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो। आवेदिका का आधार कार्ड हो। 

 आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) / पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड) / K-Oil राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) / हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो।

योजना की अपवर्जन मानक क्या हैं

निम्न परिस्थितियों में आवेदिका इस योजना के तहत लाभ पाने की अधिकारिणी नहीं होगी। 

 आवेदिका स्वयं या उनके पति, केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित / स्थायीकर्मी / संविदाकर्मी / मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हों अथवा सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों। 

 जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो।

 आयकर अदा करने वाले परिवार।

 परिवार से अभिप्रेत है पति/पत्नी, नाबालिग बच्चे, दिव्यांग बच्चे।

 जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

 ईपीएफ (EPF) घारी आवेदक महिला।

प्रखंडों को दिया गया अलग-अलग लक्ष्य

उपायुक्त ने राज्य से प्राप्त लक्ष्य को सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में विभाजीत कर दिया है। इस बाबत लक्ष्य अनुरूप सभी को आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। प्रखंडवार लक्ष्य निम्न हैः- 

 चंदनकियारी प्रखंड को 57,759 

 चास प्रखंड को 1,15,085 

 जरीडीह प्रखंड को 27,150 

 कसमार प्रखंड को 23,343 

 पेटरवार प्रखंड को 39,494 

 बेरमो प्रखंड को 26,460 

 गोमिया प्रखंड को 62,253 

 नावाडीह प्रखंड को 38,224 

 चंद्रपुरा प्रखंड को 33,437  

 चास प्रखंड को 52,376 

 बीएस सिटी को 53,530 

 फुसरो नगर परिषद को 23,240 

कार्यशाला में उपस्थित सभी महिला पर्वेक्षिकाओं, शहरी क्षेत्र के सीआरपी/टीसी/सीओ आदि को फार्म प्राप्त कर 31 जुलाई से 02 अगस्त तक वितरण सुनिश्चित करेंगे। वहीं, आगामी 03 से 10 अगस्त तक आयोजित शिविरों में आवेदनों को प्रोर्टल में इंट्री करने के लिए वीएलई रहेंगे, जो आवेदन का ऑनलाइन करेंगे, आवेदक का बायोमैट्रिक एवं लाइव फोटो लेंगे। आवेदक को अपना मोबाइल रखना अनिवार्य होगा। शिविर में बैंक प्रतिनिधि भी रहेंगे जो स्टॉल लगाकर आधार सिडिंग का काम करेंगे।  


Post a Comment

0 Comments