हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना
=======================
जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर आम लोगों को झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की पात्रता व लाभ से कराएगा अवगत
=======================
समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना
=======================
झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का व्यापक प्रचार – प्रसार को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर से एलईडी जागरूकता वैन को उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव, अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
मौके पर उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की शुरूआत किया है, यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत जिले के 05 लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है। इसके लिए आगामी 03 से 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालयों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगेगा। इस योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप महिलाएं जुड़ें, इसके लिए जागरूकता व पात्रता की जानकारी के लिए एलईडी जागरूकता वैन को रवाना किया गया है। यह रथ जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर योजना के प्रति आम जनों को जागरूक करेगी।
क्या है झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY)
21 - 50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु राज्य योजनान्तर्गत झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत लाभुकों को प्रतिमाह रू. 1,000/- की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक विभाग द्वारा बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट की जाएगी।
0 Comments