विश्वकर्मा लोहार समिति द्वारा जिला कमिटी एवं महिला मोर्चा,युवा मोर्चा का विस्तार
आज विश्वकर्मा लोहार समिति के द्वारा एक
कार्यक्रम रखा गया जिसमें समाज के लोगों को एकजुट करते हुए समिति का विस्तार एवं युवा मोर्चा,महिला मोर्चा का गठन किया गया। जिसमें नवगठित मनोनीत पदाधिकारियों को,जिला कमिटी में संगठन सचिव जेपी विश्वकर्मा,प्रवक्ता प्रकाश विश्वकर्मा,संगठन मंत्री द्वय दिनेश विश्वकर्मा,बैजनाथ विश्वकर्मा,महामंत्री अमर विश्वकर्मा एवं अन्य को पद दिया गया।
महिला मोर्चा में अध्यक्षा कमला देवी,सचिव आकांक्षा देवी, कोषाध्यक्ष सिमरन देवी,उपाध्यक्ष इंदु रानी देवी एवं अन्य को *संरक्षक प्रभात शर्मा* ने पद देकर सम्मानित किया गया।
युवा मोर्चा में नवगठित अध्यक्ष पप्पू विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष रिक्की विश्वकर्मा, सचिव बंटी विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष देव शर्मा को
समिति के जिला अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा एवं सचिव विजय शर्मा के द्वारा मनोनीत करते हुए पद देकर सम्मानित किया गया।
जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी अभिषेक विश्वकर्मा ने बैठक आये सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एकजुटता में ताकत है सभी लोग मिलकर काम करें।
कार्यक्रम में संतोष विश्वकर्मा,शिवेश विश्वकर्मा,अजय विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा,बमबम विश्वकर्मा,दीपक विश्वकर्मा ,रिषि, राज आर्यन,रिशु, करण, कुणाल,विवेक, राजू,
वीरेन्द्र,राजेश,प्रकाश,एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments