■ ग्रामीण लोगों को तम्बाकू के दुश्प्रभाव के प्रति जागरूक करेंगे JSLPS के कर्मी- जिला परामर्शी ....
================================
■ तम्बाकू के दुश्प्रभाव के प्रति जागरूकता हेतु लक्षित समूह के साथ चर्चा करना जरूरी- डीपीएम जेएसएलपीएस...
================================
बोकारो :- आज दिनांक 30 जुलाई, 2024 को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो के अन्तर्गत सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में नोडल पदाधिकारी एन0सी0डी0 डा0 सुधा सिंह व जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रकाश रंजन के संयुक्त अध्यक्षता में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जन जागरूकता अभियान को ग्रामीण स्तर पर सफल बनाने हेतु सभी प्रखण्ड स्तरीय एवं कलस्टर स्तर के जेएसएलपीएस का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।■ सफल बनानें में विभिन्न विभागोें की सहभागिता व जवाबदेही है-
प्रशिक्षण के दौरान जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जनजागरूकता को सफल बनानें में विभिन्न विभागोें की सहभागिता व जवाबदेही है जैसे शिक्षा विभाग की जवाबदेही है कि व टाफी गाईडलाईन का अनुपालन करेंगे, पंचायतीराज विभाग का की जवाबदेही है कि वह तम्बाकू मुक्त ग्राम बनाने हेतु प्रयास करेंगें, पुलिस विभाग का कार्य है कि कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओं का अनुपालन करना। साथ ही स्कूल के 100 यार्ड के अन्दर आने वाले तम्बाकू के दुकानों को हटाने में सहयोग करेंगे। इसी तरह जेएसएलपीएस विभाग के सभी कर्मी से अपेक्षा है कि वह तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति आनजनमानस मे जागरूकता लाने हेतु समुदाय स्तर पर जितनी भी बैठक हो उसमें वह तम्बाकू को एक एजेण्डा के रूप में शामिल करें ताकि ग्रामीण स्तर की महिलाये भी इसके दुष्प्रभाव से अवगत हो सकें क्यों झारखण्ड में 17 प्रतिशत महिलायें भी तम्बाकू किसी न किसी रूप में लेती हैं जिनमें कमी लाना बहुत ही आवश्यक है।
■ संचालित तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से जोड़े-
प्रशिक्षण में तम्बाकू जिला कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS प्रकाश रंजन ने सभी को बताया कि ग्रामीण स्तर पर तम्बाकू के प्रति जागरूकता हेतु समुदाय स्तर पर लक्षित समूह के साथ बैठक कर उन्हें तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाये और यदि कोई तम्बाकू छोडना चाहता है तो उन्हें हम तम्बाकू छोडने में मदद करें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र से जोडने की कोशिश करें ताकि उनका सही परामर्शी सेवा मिल सके।
प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को डा0 प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोरोग चिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो द्वारा बताया गया कि तम्बाकू छोडने में NRT/Non NRT का सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गइ।
इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में डा0 प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोरोग चिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो, अमरनाथ सिंह, राम कृष्णा, आरती कुमारी मिश्रा व छोटेलाल के साथ सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।
0 Comments