Translate

तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को पहले मैच में खुदगद्दा की टीम ने चापी की टीम को 26 रनों से हराया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को पहले मैच में खुदगद्दा की टीम ने चापी की टीम को 26 रनों से हराया । पहले पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं खुदगद्दा की टीम ने आमिर के 37 और जितेंद्र के 24 रनों के बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 122 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए चापी की टीम बॉबी के 38 रनों के बाद भी 96 रन बना सकी । मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जितेन्द्र को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । दूसरे मैच में बिरसा एकादश की टीम ने बीजीएमआई एकादश को एकतरफा मुकाबले में 70 रन से हराया । पहले पहले बाजी कर रहे हैं बरसा एकादश की टीम ने सोनू के धमाकेदार 17 गेंद में 59 रन की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 142 रन बनाए । जवाबी पारी में बीजीएमआई एकादश ने दीपक के 28 रन के बाद भी 72 रन ही बना पाए । मैच में बिरसा एकादश के सोनू को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । वहीं तीसरे मैच में खुदगद्दा की टीम ने बिरसा एकादश को 30 रनों से हराया । पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए खुदगद्दा की टीम ने राहुल के 41 और प्रीतम के 29 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 117 रन बनाए । जवाबी पारी में बिरसा एकादश ने 87 रन बनाए । खुदगदा के राहुल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । मैच में दीपक यादव और संजीत कुमार ने अंपायर, मोंटी कटरियार ने स्कोरर और कृष झा ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments