Translate

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी सह डीईओ श्रीमती विजय जाधव ने किया मतदान पर चर्चा, कंपनी प्रतिनिधियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग का दिया भरोसा

पदाधिकारी - कर्मियों को बताएं शहरी उदासीनता छोड़ करें मतदान

======================= 

कंपनियां अपने पदाधिकारियों – कर्मियों को मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित करें

======================= 

कंपनी परिसर/स्टाफ क्वार्टर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता/मतदान दिवस/मतदान दिवस - पेड होली डे संबंधित पोस्टर चस्पा करें, मतदान के महत्व को बताएं

=======================

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी सह डीईओ श्रीमती विजय जाधव ने किया मतदान पर चर्चा, कंपनी प्रतिनिधियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग का दिया भरोसा

=======================

जिले में मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, इसे बढ़ाने को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने जिले में संचालित प्रमुख पब्लिक एवं प्राइवेट निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान पर चर्चा की। इस चर्चा में जिले में मतदान प्रतिशत कम होने के पीछे का कारण/समाधान और रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने चर्चा में शामिल सभी कंपनी प्रतिनिधियों को बताया कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, विशेषकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र के, यह बोकारो जिले पर दाग है, जिसे इस बार सामूहिक प्रयास से हमें हटाना है। उन्होंने उनके यहां कार्यरत पदाधिकारियों – कर्मियों को शहरी उदासीनता त्याग कर आगामी 20 नवंबर को मतदान करने का अपील किया। कंपनियों को अपने यहां मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधि/मतदाता प्रतिज्ञा आदि आयोजित करने को कहा। कंपनी परिसर एवं स्टाफ क्वाटर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता/मतदान दिवस/मतदान दिवस - पेड होली डे संबंधित पोस्टर चस्पा करने की बात कहीं। मतदान के महत्व से उन्हें अवगत कराएं। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं (एएमएफ) केंद्रों में बिजली, पंखा, पर्याप्त रौशनी के लिए लाइट, पीने का शुद्ध पानी, दिव्यांगजनों के लिए रैंप, सहयोग के लिए वोलेंटियर आदि की जानकारी दी। वहीं, 85 प्लस बुजुर्गों/ दिव्यांगजनों जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं उनके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा रखी है। निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों को फार्म 12 डी भराने को कहा, ताकि वह पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकें।

चर्चा क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने आयोग द्वारा मतदाताओं की सहूलियत को लेकर जारी विभिन्न एप वोटर हेल्प लाइन एप, सि-विजिल एप, सक्षम एप आदि के संबंध में विस्तार से बताया।   

चर्चा क्रम में बोकारो स्टील लिमिटेड, सीसीएल करगली, सीसीएल कथारा, सीसीएल ढ़ोरी, आइओसीएल, बीपीसीएल, सीटीपीएस, बीटीपीएस एवं टीटीपीएस आदि कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करने एवं अपने अधिनस्थ कार्यरत पदाधिकारियों – कर्मियों को मतदान के प्रति जागरूक करने, उन्हें प्रेरित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को भरोसा दिया। 



Post a Comment

0 Comments