Translate

समाहरणालय स्थित डीईओ सह डीसी कक्ष में विधानसभा आम चुनाव को लेकर श्री सफीन अहमद के. ने किया बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

विधि व्यवस्था को चुस्त – दुरूस्त रखें - पुलिस प्रेक्षक

=======================

समाहरणालय स्थित डीईओ सह डीसी कक्ष में विधानसभा आम चुनाव को लेकर श्री सफीन अहमद के. ने किया बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

=======================

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री सफीन अहमद के. ने मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी, सीआरपीएफ कमांडेंट, मुख्यालय डीएसपी समेत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि के साथ बैठक किया। 

पुलिस प्रेक्षक ने क्रमवार जिले में स्थापित स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) चेक पोस्ट, फ्लाइंग स्कावाड टीम आदि के संबंध में जानकारी ली। वे जिले की भूगौलिक स्थिति से भी अवगत हुएं। उन्होंने एसएसटी चेक पोस्टों पर विशेष निगरानी करने को कहा। बड़े – छोटे सभी तरह की वाहनों की जांच कर वाहन पंजी में उसको सही से संधारित करेंगे। जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त – दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना वार तैयार गुंडा पंजी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने, अनुमंडल पदाधिकारियों को कार्रवाई पर निगरानी करने, अवैध शराब के निर्माण, खरीद – बिक्री पर उत्पाद एवं पुलिस विभाग द्वारा अभियान/संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा। 

दीपावली – छठ पर्व को लेकर कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने। ऐतिहातन सभी जरूरी कदम पुलिस प्रशासन को उठाने। विधानसभा निर्वाचन को लेकर सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने। इसके अलावा पुलिस प्रेक्षक ने कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा - निर्देश दिया।       



Post a Comment

0 Comments