समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमेन नूरहसन ने गोड्डा विधानसभा से नामांकन किया और कहा की इस बार समता पार्टी के बिना सहयोग सरकार नहीं बन सकेगी समता पार्टी झारखण्ड में बीस सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीँ नूर हसन ने कहा की इस बार झारखण्डमें समता पार्टी की लहर है झारखण्ड में समता पार्टी समता मुलक समाज की स्थापना करना चाहती है वही नूरहसन ने कहा की गोड्डा में भी समता पार्टी की लहर देखी जा रही है नूरहसन गोड्डा विधानसभा छेत्र में चुनावी दौरा की शुरुआत कर चुके हैँ गोड्डा विधानसभा छेत्र में समता पार्टी के प्रति आम जनता में काफ़ी ख़ुशी की लहर देखी जा रही वही नूरहसन ने कहा की गोड्डा जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं गोड्डा में चौतरफ़ा विकास करूँगा गोड्डा विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक विकास पंहुचाऊंगा शिक्षा के स्तर में गुनात्मक सुधार लाऊंगा बिजली पानी सडक पुल पुलिया का जाल बिछाऊंगा आदिवासी अल्पसंख्यक और सभी जातियों के युवाओ को रोजगार से जोरूँगा वहीँ नूरहसन ने कहा की गोड्डा की जनता ने मुझे चुनावी मेदान में उतारा है गोड्डा की जनता इस बार के चुनाव में बाहर के व्यक्ति को बाहर का रास्ता दिखाएगी गोड्डा की जनता वर्तमान और पूर्व विधायक के कार्यकाल को देखा है इसबार गोड्डा में परिवर्तन की लहर है गोड्डा के बसंतराय पचरूखी रानीडीह रानीपुर सरोनी खठनई मोतिया डुमरिया अमलो फासिया गांधीग्राम केरवार चिलौना मौलनाकिता पथरगामा सहित दर्जनों गाँवो में चुनावी दौरा किया आम जनता मै इस बार परिवर्तन की लहर है वहीँ समता पार्टी गोड्डा विधानसभा प्रत्याशी नूरहसन को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया और कहा जनता कइबार ठगा चुकी है इसबार गोड्डा की जनता ऐसे व्यक्ति कोसबक सिखाएगी
0 Comments