Translate

तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पहले मैच में मनोज एकादश की टीम ने साडम एकादश की टीम को दो विकेट से हराया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पहले मैच में मनोज एकादश की टीम ने साडम एकादश की टीम को दो विकेट से हराया । पहले बल्लेबाजी करते हुए साडम एकादश की टीम ने सोनू के 29 और संदीप के 18 रनों के बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 100 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए मनोज एकादश की टीम प्रमोद के 35 रन और तौसीफ के 34 रन के बाद दो विकेट से मैच जीत लिया । मैच में प्रमोद को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । दूसरे मैच में गोमिया स्ट्राइकर की टीम ने यंगर फाइटर घरवाटांड को सात विकेट से हराया । पहले बल्लेबाजी करते हुए घरवाटांड की टीम ने टिंकु के 26 रन और मनोज के 25 रन के बाद निर्धारित 12 ओवर में 88 रन बनाए । जवाबी पारी में गोमिया स्ट्राइकर की टीम ने राहुल के धुआंधार 8 गेंदों पर 26 रन, दीपक के 29 रन और मुस्की के 22 रनों के बदौलत सात विकेट से मैच जीत लिया । मैच में राहुल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । वहीं तीसरे मैच में गोमिया स्ट्राइकर ने मनोज एकादश को चार विकेट से हराया । पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए मनोज एकादश की टीम ने प्रमोद के 24, शनिचर के 16 और अशोक के 15 रनों की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 105 रन बनाए । जवाबी पारी में गोमिया स्ट्राइकर ने अक्षय के 28 रन, राहुल के 22 रन और मुस्की के 22 रनों की बदौलत चार विकेट से मैच जीत लिया । राहुल को मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । मैच में सौरभ सिंह और राज आर्यन ने अंपायर, पियूष कटरियार ने स्कोरर तथा शिवम कटरियार ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments