व्यय प्रेक्षक ने अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ की बैठक
=======================
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशों से कराया अवगत, निर्धारित तिथियों को व्यय लेखा की जांच कराएं, आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करने को कहा
=======================
समाहरणालय सभागार में 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री मिंगयूर योनजोन ने किया बैठक, बोकारो एवं चंदनकियारी के निर्वाची पदाधिकारी रहे उपस्थित
=======================
समाहरणालय सभागार में 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ बैठक किया। जिसमें व्यय प्रेक्षक श्री मिंगयूर योनजोन ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी और अभ्यर्थियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत - प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से निर्वाचन व्यय लेखा की जांच निर्धारित तिथियों को कराया जाना है, प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए निर्वाचन की व्यय सीमा निर्धारित है। व्यय लेखा की जांच नहीं कराये जाने एवं व्यय पंजी जमा नहीं करने पर निर्वाचन से अयोग्य किये जाने का प्रावधान है। अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रश्नों एवं जिज्ञासा पर उन्हें तथ्यों एवं प्रावधानों से अवगत कराया।
वहीं, उपस्थित 36 बोकारो के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बोकारो सुश्री प्रांजल ढांडा एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी श्री प्रभाष दत्ता ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी देते हुए सभी को शत प्रतिशत अनुपालन करने का अपील किया। निर्वाचन व्यय सीमा, वाहन, लाउडस्पीकर, सभा, जुलूस, रैली के संदर्भ में कैसे और किससे अनुमति प्राप्त करें, इसकी भी जानकारी दी। निर्वाची पदाधिकारी द्वय ने डिस्पैच सेंटर, संग्रहण केन्द्र, मतगणना केंद्र आदि के संबंध में भी जानकारी दी।
मौके पर व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री नवनीत निश्चल, राज्य कर सहायक आयुक्त समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments