मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- मसी भाजन संयुक्तस्च चरसित्व महीतले, लेखनी कटनी हस्ते चित्रगुप्त नमस्तुते। चित्रगुप्त नमस्तुभ्यं लेखका अक्षर दायकम, कायस्थ जाती मासाध्य चित्रगुप्त नमस्तुते की जय घोष से गूंज उठा तेनुघाट का इलाका। जब कायस्थ परिवार के परिवारजन के द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा पूरे धूमधाम से तेनुघाट में आयोजित किया गया । ज्ञात हो कि, 3 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा के दिन श्री श्री चित्रगुप्त पूजा समिति आई टाइप तेनुघाट एवं एफ टाइप चौक पर चित्रगुप्त परिवार तेनुघाट के द्वारा चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना की गई । तेनुघाट चित्रांश परिवार के सदस्यों द्वारा भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया गया । बताया जाता है कि कार्तिक शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को भगवान चित्रगुप्त की पूजा की जाती है । इसी दिन भैया दूज भी मनाया जाता है, जिसमें बहन अपनी भाई की लंबी उम्र की कामना करने के लिए भैया दूज मानती है। उसके बाद भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है।चित्रगुप्त पूजा एवं भैया दूज के अवसर पर पुजारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त सभी प्राणियों की कर्मों का हिसाब किताब रखते हैं । उनकी उत्पत्ति ब्रह्मा के काया से हुआ था । वहीं झामुमो प्रत्याशी योगेन्द्र प्रसाद, समाजसेवी कौशल्या देवी, मुखिया नीलम श्रीवास्तव सहित अन्य कई गणमान्य लोग पूजा में शामिल हुए । वहीं रात्रि में सामूहिक भोजन में सभी चित्रांश परिवार और कई गणमान्य लोग शामिल हुए । इस अवसर पर पूजा करने वालों में चित्रांश परिवार के रेखा सिन्हा, जनार्दन प्रसाद, अजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार बबन, सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार सिन्हा, संजय कटरियार, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, शिव शंकर प्रसाद, कुंदन कुमार, नितेश कुमार, संतोष कटरियार, सुभाष कटरियार, प्रीतीश आनंद, गोलू कुमार, विजय अंबस्ट, मिथलेश कुमार, शुभम कटरियार, सत्यम कटरियार, शिवम कटरियार, अक्षय कुमार, कौस्तुभ कृष, अभिनीत नंदन, प्रियांशु कटरियार, अनिकेत नंदन, शंकु कुमार, संतोष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना, अजीत कुमार लाल, जसू श्रीवास्तव, सुजीत कुमार सिन्हा, मयंक, मयूर, अंश, बाहुबली सहित चित्रांश परिवार के दर्जनों सदस्य गण मौजूद थे।
0 Comments