विधुत कार्यपालक अभियंता छठ घाट का निरीक्षण करते हुए |
दरभंगा-आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैय्यारी अंतिम दौर में पहुंच गई है।
इसे लेकर NBPDCL दरभंगा ग्रामीण के विधुत कार्यपालक अभियंता केशव कुमार ने शनिवार को विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल सिंहवाड़ा व गंगवारा क्षेत्र में छठ घाटों का किए निरीक्षण वहीं मौजूद विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल सिंहवाड़ा के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार व विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल गंगवारा के सहायक विधुत अभियंता चिंटू पांडेय व सभी कनिय विधुत अभियंता को सुरक्षा के लिए निर्देश देते हुए कहा की सभी घाटों पर क्षेत्रीय मानव बल को सुरक्षा में तैनात कर घाटों पर लगे बिजली की पोल जर्जर तार को कॉन्ट्रैक्टर द्वारा जल्द बदलने का काम करें।
0 Comments