मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के द्वारा वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन चिल्ड्रेन पार्क में किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने काफी उमंग के साथ खेल प्रतियोगिता भाग लिया। डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट ने एक्कीस वर्ष पूरे होने पर नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए वार्षिक खेल प्रतियोगिता (उमंग) चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित किया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट विपिन कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के डा शंभू कुमार एवं अन्य अतिथि के रूप में श्रीमती माला कुमारी (जिला परिषद सदस्या) श्रीमती नीलम श्रीवास्तव (मुखिया तेनुघाट), मंटू यादव ( एल एम सी सदस्य ) आदि उपस्थित थे । प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को पुष्प- गुच्छ, टोपी एवं शाल प्रदान करते हुए स्वागत किया तथा बच्चों के द्वारा अतिथियों को तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘शिक्षा के क्षेत्र में डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट बच्चों की संस्कारिक शिक्षा, एवं खेलकूद के साथ विद्यार्थियों के उत्कृष्ट विकास के लिए संकल्पित है। जो अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में शिक्षार्थ भेजते हैं वे निश्चय ही प्रशंसा के पात्र हैं। एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि आज डी ए वी विद्यालय की शिक्षा की चर्चा पूरे प्रदेश में है। डी ए वी विद्यालय से पढ़कर विद्यार्थी न सिर्फ अपना, अपने परिवार का, विद्यालय का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा डी ए वी का ध्वज फहरा कर डी ए वी गान गाया गया तथा नेशनल खिलाड़ियों ने पार्क में मशाल लेकर दौड़ लगाई। तत्पश्चात् एल.के.जी. के बच्चों द्वारा नृत्य एवं बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । खेल प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने जलेबी दौड़, चॉकलेट दौड़, बाधा दौड़, चम्मच-कंचा दौड़, एवं जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भी दौड़ एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही साथ एल.के. जी. एवं यू. के. जी. के अभिभावकों के लिए भी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वे उत्साह -पूर्वक भाग लिए। दयानंद, हंसराज, श्रद्धानंद एवं विरजानंद हाऊस के छात्र-छात्राओ द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिया गया। कार्यक्रम के अंत में शांति-पाठ एवं राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर हलधर महतो, सिद्धार्थ शंकर दे, लक्ष्मी गुप्ता, अमृतांजलि, अजय तिवारी, सपन दे, देवराज राय, काजल कुमारी, सूरज कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा अभिभावक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार के द्वारा किया गया एवं समापन पर प्राचार्या ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments