मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट ओपी अंतर्गत लालबांध में तेनु बोकारो लिंक नहर में पानी के नीचे गेट रिपेयरिंग का काम चल रहा था। जिसमें दिनांक 27 दिसंबर की रात को गेट के होल में फंसने से एक डाईवर प्रीतम मजुमदार उम्र लगभग 24 वर्ष जो सगुना, थाना कल्याणी जिला नदिया पश्चिम बंगाल के निवासी की मृत्यु होने की सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार को प्राप्त हुई। तत्काल कार्य करते हुए वहां पहुंच कर शव को सुरक्षित निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजवाया गया एवं मृतक के परिवार को खबर दी गई। आगे श्री अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा समर्पित आवेदन पर यू डी कांड दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।
वहीं अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट के डा शंभू कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया जिससे यह पाया गया कि मृतक के सर पर चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु हुई।
पोस्टमार्टम के बाद मृतक के पिता मंटू मजूमदार एवं उनके परिवार वाले को उसका शव सौंप दिया गया।
0 Comments