गोड्डा में अवैध बालू खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोर्ट और सरकार के निर्देश का मखौल उड़ाया जा रहा है. गोड्डा के जमनी पहाड़पुर घाट से हो रहा बालू का अवैध उठाव. गोड्डा में बालू के अवैध खनन पर नहीं लग रहा रोक, सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे खनन माफिया
गोड्डा में अवैध बालू खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोर्ट और सरकार के निर्देश का मखौल उड़ाया जा रहा है.
Illegal Sand Mining In Godda
गोड्डा के जमनी पहाड़पुर घाट से हो रहा बालू का अवैध उठाव.
गोड्डाः जिले के सदर प्रखंड जमनी पहाड़पुर के ग्रामीणों ने नदी से अवैध बालू खनन करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि राज्य में बालू के अवैध उठाव पर रोक के बावजूद धड़ल्ले सदर प्रखंड क्षेत्र में बालू का उठाव हो रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो रात के अंधेरे के साथ-साथ दिन के उजाले में भी खनन माफिया खुलेआम अवैध रूप से बालू का उठाव करते हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध खनन के खेल में कई खाकी वर्दी वाले लोग भी शामिल हैं. प्रत्येक ट्रैक्टर के हिसाब से कुछ खाकी वर्दी वालों को भी हिस्सा दिया जाता है. इस कारण कार्रवाई भी नहीं होती है. ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू ढुलाई में लगे अधिकांश ट्रैक्टरों में नंबर भी अंकित नहीं होते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियों से बालू की अवैध बालू की ढुलाई होती है. यह गोरखधंधा कई दिनों से चल रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर खनन विभाग के पदाधिकारी हो या प्रशासनिक पदाधिकारी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि कभी-कभार जब इस बाबत ताकिद की जाती है तो पता चलता है साहब के पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर मालिकों को खबर हो गई और सभी मौके से फरार हो गए.
ग्रामीणों ने बताया कि कभी-कभी औपचारिकता के रूप में इक्का-दुक्का वाहनों को जब्त कर महज खानापूर्ति की जाती है. स्थानीय लोगों ने दबी जुबान में बताया कि बालू के अवैध खनन और उठाव में कई सफेदपोशों की भी भूमिका संदिग्ध है. इस संबंध में किसान संघर्ष समिति के सदस्य मदन मंडल बताते हैं कि कई बार समिति ने बालू के अवैध खनन पर आवाज उठायी, लेकिन बदले में उन्हें प्रताड़ना मिली है. इसके बावजूद वे अपनी बात उठाते रहे हैं. उन्होंने बताया कि गोड्डा से अवैध बालू का उठाव कर जिले से बाहर पड़ोसी राज्यों तक पहुंचाया जाता है और करोड़ों की अवैध कमाई की जाती है. उन्होंने बताया कि यदा-कदा आवाज जरूर उठती है, लेकिन इस कारोबार से जुड़े लोगों के तार ऊपर तक जुड़े हैं. इस कारण कुछ नहीं होता है.
0 Comments