प्रोफेसर की नियुक्ति जल्द से जल्द करें विश्वविद्यालय नहीं तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे - मनौवर आलम
बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा में प्रोफेसर की नियुक्ति हेतु प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव जी के निर्देशानुसार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पूर्व एनएसयूआई जिला महासचिव मनौवर आलम के नेतृत्व में हुआ। प्रोफेसर की कमी के कारण बलदेव साहू महाविद्यालय में सैकड़ो छात्र - छात्राओं का पढ़ाई नहीं हो पा रहा है और परीक्षा की तिथि दिन-ब-दिन आते जा रहा है। जिससे विद्यार्थी बिना सिलेबस की पढ़ाई पूरा किए परीक्षा देने के लिए विद्यार्थि बाध्य हो गए हैं। इसके फलस्वरुप विद्यार्थी का रिजल्ट दिन-ब-दिन गर्त में चला जा रहा है। जिस छात्र बहुत ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं। विद्यार्थियों के इस समस्या की घड़ी में छात्र संगठन एनएसयूआई हर संभव साथ खड़ी है। इसलिए संगठन के माध्यम से विद्यार्थियों के हितार्थ में शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया है। धरना के उपरांत मौके पर कुलपति महोदय से दूरभाष के माध्यम से वार्तालाप हुआ। कुलपति महोदय ने पुनः आश्वासन दिया कि 24 दिसंबर से प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा। इस पर मनौवर आलम ने कहा अगर 24 दिसंबर के बाद प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में सक्रियता नहीं होती है तो विद्यार्थी उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होगा और महाविद्यालय पर तालाबंदी करने का कार्य करेगा। इस पर पूर्ण रूपेण जवाबदही कॉलेज प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। मौके पर प्रदेश सचिव सविता कुमारी, कांग्रेस नेता दानिश अली, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी शुभम लाल सहदेव, आदिल अंसारी, शाद गौहर, फैय्यद अंसारी, काशिफ अंसारी, रोशन राम, शैलेश कुमार, विक्रम पासवान आदि सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 Comments