तेनुघाट ---- हिन्दुस्तान जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.यू. गोसावी ने गोमिया के साड़म निवासी मृणाल कान्ति देव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। श्री देव को पार्टी का महासचिव बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। इस संबंध में नवनियुक्त महासचिव श्री देव ने कहा है कि पार्टी ने मुझपर जो भरोसा दिखाया है, उसमे मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। साथ ही पार्टी का एक सच्चा सिपाही बनकर लोगो की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। लोगो की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि अभी ठंड का मौसम है। लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं, इसलिए उन्होंने क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मकरसंक्रांति के अवसर पर उनके द्वारा बनाये गए आश्रम में असहाय और जरूरतमंदों के बीच दही, चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया जायेगा।
0 Comments